India vs SL 3rd ODI: Rohit Sharma takes easy catch on Bumrah's bowl, Gunathilaka out |वनइंडिया हिंदी

2017-12-17 92

India strike in the 4th over, dismissing Gunathilaka for just 13 runs, it was Jasprit Bumrah who struck for the host and Rohit Sharma took an easy catch. India won the toss and elected to bowl first against Sri Lanka in the third and decider one-day international here on Sunday. Kuldeep Yadav has come in for Washington Sundar for India. Thirimanne is out for Sri Lanka, Samarawicrama is in. Rohit reckons there will be dew later in the day.


भारत को जसपरति बुमराह ने पहेली सफता दियाली, गुणतिलक का विकेट 12 रन पर रोहित शर्मा ने कैच लपक कर लिया| भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आज तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि पहले वनडे में श्रीलंका की जीत जबकि दूसरे मुकाबले में भारत की जीत के साथ सीरीज1-1 से बराबर है। इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया गया है। सुंदर को मोहाली में खेले गए दूसरे मैच में खेलने का मौका मिला था, लेकिन तीसरे और अहम मैच में कुलदीप की वापसी हुई है